Samsung ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold लॉन्च किया था। वहीं काफी समय से चर्चा है कि Motorola भी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr को बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन का डिजाइन कंपनी के 15 साल पुराने Razr फोन से इंस्पायर्ड हो सकता है। वहीं अब कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च की डेट पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ये डिवाइस 13 नवंबर को लॉन्च होगा।
cnet की रिपोर्ट के अनुसार Motorola Razr फोल्डेबल फोन के लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इंवाइट भेजने शुरू कर दिए है, जिसमें लॉन्च डेट 13 नवंबर लिखी हुई है और इसके लिए लॉस एंजेलिस में इवेंट का आयोजन किया जाएगा। हालांकि भेजे गए इंवाइट में फोन का नाम और फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई। लेकिन इनवाइट में एक GIF शेयर की गई है जिसमें फोन को फोल्ड और अनफोल्ड होते हुए दिखाया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस इवेंट में मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr लॉन्च किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Motorola Razr फोल्डेबल फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। फोल्डेबल होने के कारण इस फोन में आपको दो डिस्प्ले मिलेंगे। इसमें मेन डिस्प्ले का साइज 6.2 इंच हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,730एमएएच की बैटरी दी जा सकता है।
इससे पहले सामने आई लीक्स में फोन की कीमत से जुड़ा खुलासा किया गया था जिसके मुताबिक यूरोप में इस फोन को EUR 1,500 यानि लगभग Rs 1,19,000 की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसक अलावा कंपनी फोन में डिस्प्ले ऐप पर काम कर रही है जिसके जरिए यूजर्स को बेहतर डिस्प्ले अनुभव प्राप्त होगा। इसमें क्लॉक, पल्सिंग नोटिफिकेशन्स को देख सकते हैं और मीडिया प्लेबैक को भी आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे।